लखनऊ : आरटीओ में वर्षो से जमे हैं प्रधान सहायक, वरिष्ठ सहायक बाबू, नहीं होता तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर संभागीय परिवहन कार्यालय में आधा दर्जन से अधिक प्रधान सहायक और वरिष्ठ सहायक बाबू वर्षों से तैनात हैं,हर वर्ष तबादला नीति आती है और लोगों का तबादला भी होता है, लेकिन लखनऊ आरटीओ कार्यालय में कुछ ऐसे बाबू तैनात हैं जो अपनी पहुंच मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर संसदीय मंत्री तो विभागीय मंत्री के यहां बताते हैं।

ये अपनी पैठ के चलते वर्षो से राजधानी में जमे हैं इतना ही नहीं यही बाबू जमकर भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा दे रहे हैं जिनका विभागीय उच्चधिकारी संज्ञान तक नहीं लेते है। यही खास कारण है इनका अन्य जनपदों में ट्रांसफर नहीं होता है और यह लखनऊ में ही मलाई काट रहे हैं। हाल तो यह होता है कि ट्रांसफर सूची में नाम आने के बाद भी अपना नाम कटवाने में सफल होते हैं।

ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में कई कर्मचारी ऐसे हैं जोकि पिछले कई सालों से आरटीओ कार्यालय में अपना पैर जमाए हुए हैं। बीते कई वर्षों से तबादला नीति आई और गई, पर इन कर्मियों के ऊपर नीति का कोई असर नहीं पड़ा। जबकि तीन साल से ज्यादा तैनाती पर ट्रांसफर किए जाने की व्यवस्था है। इसी क्रम में आरटीओ कार्यालय में प्रधान सहायक अखिलेश चतुर्वेदी 2018 से है, प्रधान सहायक विनय कुमार शाही साल 2017 से, प्रधान सहायक विनय कुमार मिश्रा ने 2018 से, प्रधान सहायक श्रीप्रकाश मालवीय 2017 से, आशुलिपिक अरुण यादव 2019 से तैनात हैं। हालांकि इससे पहले उनकी तैनाती उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र लखनऊ में थी। इससे पहले भी लखनऊ आरटीओ में ही तैनात रहे। वरिष्ठ सहायक दिनेश प्रताप सिंह 2018 से, वरिष्ठ सहायक पंकज कुमार सिंह और किशनचंद भी 2017 से लखनऊ आरटीओ कार्यालय में सेवाएं दे रहे हैं।

विभागीय जांच के चलते ट्रांसफर से बच जाते कर्मचारी

आरटीओ में तैनात कई कर्मचारी ऐसे भी हैं, जिनके ऊपर विभागीय जांचें चल रही हैं। इस वजह से भी ऐसे कर्मचारी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो जाते हैं। तबादला नीति के मामले में परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि ट्रांसफर पॉलिसी में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। जो भी कर्मचारी इस दायरे में आएंगे उनका ट्रांसफर जरूर होगा। किसी भी प्रकार छूट नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - हरदोई : जिलाधिकारी ने आरटीई की निकाली लाटरी, 226 बच्चों को आवंटित हुए विद्यालय

संबंधित समाचार