अमरोहा : कावड़ यात्रा को लेकर डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नगर के मार्गो का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जैसे-जैसे कांवड़ यात्रा नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रशासन ने इंतजामों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।मंगलवार की प्रातः जिला अधिकारी राजेश त्यागी एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार संबंधित अधिकारियों के साथ नगर में पहुंचे और नगर के कांवड़ मार्ग ब्लॉक तिराहा, अमरोहा बस स्टैंड, झकड़ी अड्डा, संभल बस स्टैंड चौराहा एवं रहरा रोड पर निरीक्षण किया। 

डीएम एवं एसपी ने संभल बस स्टैंड चौराहे पर निरीक्षण करते हुए चौराहे पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को सही कराने के निर्देश देते हुए चौराहे पर हो रहे अतिक्रमण को तत्काल हटाने की भी बात कही। इसी के साथ दोनों अधिकारियों ने निर्देश देते हुए कहा कि 2 महीने की कावड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करनी है।

निरीक्षण के दौरान एडीएम भगवान शरण, एसडीएम अशोक कुमार शर्मा, सीओ श्वेताभ भास्कर,प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा,तहसीलदार कुलदीप कुमार,अधिशासी अधिकारी निहाल सिंह सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : दो दिन से लापता किशोर का शव खेत में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

संबंधित समाचार