तेंलगाना: कस्टम अधिकारियों ने किया 8,946 किलोग्राम ड्रग्स बरामद
हैदराबाद। तेलंगाना में हैदराबाद सीमा शुल्क (कस्टम) अधिकारियों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8946 किलोग्राम ड्रग्स करामद किया है। जब्त की गई दवाओं में, 2022 के अप्रैल और मई के दौरान हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मलावी, तंजानिया और अंगोला के विदेशी नागरिकों से 77 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत वाली 11 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी।
बरामद नारकोटिक्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ को तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी जिले के डुंडीगुल गांव में स्थित हैदराबाद अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना सुविधा में जलाकर नष्ट कर दिया गया।
ये भी पढ़ें - मेघालय: बिजली गिरने से एक परिवार के छह सदस्य झुलसे
