लखनऊ: टमाटर का भाव सुन लाल हो रहे ग्राहक, भारी बारिश और कमजोर सप्लाई बनी वजह
कर्नाटक से हो रही टमाटर की सप्लाई
अमृत विचार, लखनऊ। देश के कई शहरों में टमाटर के दाम में इजाफा हो गया है। 20 रूपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। ऐसे में बढ़ती महंगाई के बीच टमाटर की कीमत बढ़ने की वजह से लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ गया है। वहीं राजधानी लखनऊ की निशातगंज, डालीगंज, डंडइया, नरही समेत अन्य बाजारों में टमाटर 100-120 रुपये किलो बिक रहा है। बताया जा रहा है कि ज्यादा गर्मी और मानसून के देरी से आने की वजह से टमाटर की उत्पादन में कमी आई है। उत्तर प्रदेश के अलावा गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़ समेत कई अन्य राज्यों में टमाटर की पैदावार कम हो गयी है। जिसके चलते कर्नाटक से सभी राज्यों को टमाटर की पूर्ति की जा रही है।
राजधानी लखनऊ की सब्जी बाजारों में टमाटर की अचानक बढ़ी कीमत की वजह से आम लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि बढ़ती महंगाई के बीच टमाटर की कीमत बढ़ने से उनकी जेब पर काफी असर पड़ने वाला है। बाजार में सब्जी खरीदने आई एक महिला ने अमृत विचार से बात करते हुए उन्होंने बताया कि टमाटर की कीमत बढ़ने की वजह से वह कम मात्रा में टमाटर खरीद रही हैं और साथ ही उन्होंने इसके अलावा लोगों ने कहा कि सरकार को भी बढ़ती कीमत का संज्ञान लेकर लोगो को राहत देने का काम करना चाहिए।
बता दें कि राजधानी लखनऊ में सब्जी बेचने वालो का कहना है कि उन्हें मंडी से ही ज्यादा दाम में टमाटर मिला है इसीलिए जिस दाम में टमाटर मिल रहे उसी हिसाब से बेचे जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि बढ़ी कीमत की वजह से बिक्री बहुत कम हो गई है और जो लोग ले रहे हैं वो भी सिर्फ नाम मात्र ले रहे हैं। वहीं अमृत विचार ने जब मंडी में जाकर टमाटर के बढ़ते कीमत की पड़ताल की तो पता चला कि मौसम की वजह से उत्तर प्रदेश में टमाटर की पैदावार रुक गई है। टमाटर थोक विक्रेता गिरीश सोनकर ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ज्यादा गर्मी और मानसून के देरी से आने की वजह से टमाटर की पैदावार में कमी आ गयी है। जिसकी वजह से मंडी में टमाटर नहीं आ रहे हैं।
कर्नाटक से हो रही टमाटर की सप्लाई
मंडी के टमाटर थोक विक्रेता गिरीश सोनकर ने बताया कि अब लखनऊ में सिर्फ कर्नाटक से टमाटर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में टमाटर 70-80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। जिसकी वजह से यहां ले आने में ट्रांसपोर्ट में 10-15 रुपये प्रति किलो का खर्च आ रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि लखनऊ ही नहीं गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़ में भी कर्नाटक से टमाटर की सप्लाई की जा रही है। टमाटर थोक विक्रेता ने आगे बताया कि पर्याप्त पैदावार न होने के कारण करीब एक महीने तक टमाटर की कीमते बढ़ी रहेंगी। जब मानसून आएगा तो पैदावार फिर से शुरू हो जाएंगी इसके बाद फिर से टमाटर की कीमत पहले की तरह सामान्य हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें:- Adipurush Controversy : हाईकोर्ट ने मनोज मुंतशिर को जारी किया नोटिस
