बहराइच : सपाइयों ने मांगों को लेकर दिया धरना, उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग
अमृत विचार, बहराइच । कैसरगंज में मंगलवार को सपा के पूर्व विधायक की अगुवाई में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने तहसील में प्रदर्शन किया इसके बाद उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामतेज यादव की अगुवाई में जनहित की समस्याओं को लेकर मंगलवार को सपाइयों ने प्रदर्शन किया। पूर्व सपा विधायक रामदेव यादव ने कहा कि कैसरगंज के कई गांव में बाढ़ का पानी प्रति वर्ष कटान से तबाही मचाता है। इसके बाद भी बचाव के कोई उपाय नहीं किया जा रहे हैं कई विद्यालय घाघरा नदी में समाहित हो गया है।
उन्होंने कहा कि बाढ़ और कटान से किसान भी प्रभावित हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। एडवोकेट राज किशोर यादव ने कहा कि बाढ़ क्षेत्र के लोगों को सिर्फ आलू और चावल देकर मदद की जा रही है। जबकि किसानों का बाढ़ में बहुत नुकसान हो रहा है। इसके अलावा अन्य समस्याओं को लेकर सभी ने प्रदर्शन के बाद उप जिलाधिकारी के प्रतिनिधि तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान सपा विधायक आनंद यादव, राजकुमार मौर्य, सफीउल्लाह, मनोज सिंह, रज्जाक खान, प्रमोद कसौधन, लड्डन खान नेता, पप्पू पाल, दुर्गा यादव, ओम प्रकाश यादव समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : हत्यारोपी दो सगे भाई को आजीवन कारावास, छह-छह हजार अर्थदण्ड
