लखनऊ : लिफ्ट न देने पर बाइक सवार को मारा चाकू, आशियाना पुलिस ने हमलावर पर दर्ज की प्राथमिकी
अमृत विचार, लखनऊ । आशियाना थानाक्षेत्र अन्तर्गत बंगला बाजार के समीप सोमवार रात लिफ्ट देने से इंकार पर एक युवक ने बाइक सवार को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल ने किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा। इसके बाद उसने आशियाना थाने में लिखित शिकायत देते हुए आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
काकोरी थानाक्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी पारस कुमार गौतम वृन्दावन योजना स्थित एक निजी स्टोर में सेल्समैन है। सोमवार रात करीब 12 बजे वह स्टोर बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। बंगलाबाजार के पास वह पहुंचा था, तभी उसे लगा कि हेल्मेट ठीक से बंधा नहीं है। वह बाइक रोककर हेल्मेट ठीक करने लगे। इसी दौरान एक शख्स उसके पास पहुंचकर लिफ्ट मांगने लगा।
युवक को संदिग्ध जानकर पारस ने लिफ्ट देने से इनकार कर दिया। इतने में युवक ने पारस को धक्का देकर गिराने का प्रयास किया, विरोध करने पर आरोपित ने पीठ पर ताबड़तोड़ चाकू से दो वार कर घायल कर दिया। पारस किसी तरह चीख पुकार मचाते हुए वह बाइक छोड़कर भागा और फोन कर पुलिस को सूचना दी। यह देख आरोपित उसे धमकाते हुए भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को लोकबंधु अस्पताल भेजा। प्रभारी निरीक्षक ने बतायाकि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - जालौन : पावर हाउस पर हुई बड़ी लापरवाही, जिंदगी और मौत से जूझ रहा लाइनमैन
