जालौन : पावर हाउस पर हुई बड़ी लापरवाही, जिंदगी और मौत से जूझ रहा लाइनमैन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, जालौन । मड़ोरा रोड पर स्थित पावर हाउस के बदनपुरा फीडर पर शट-डाउन लेकर लाइन पर काम कर रहा संविदा पर तैनात लाइनमैन और एक निजी लाइनमैन करंट की चपेट में आ गए। आनन-फानन में दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया। यहां पर प्राइवेट लाइनमैन की हालत नाजुक होने पर उसे ग्वालियर के लिए रेफर किया गया। पावर हाउस पर हुई लापरवाही से वह जिंदगी मौत से जूझ रहा है।

जानकारी के मुताबिक पावर हाउस सरावन पर शट डाउन लेकर लाइनमैन जितेंद्र कुशावाहा और एक प्राइवेट लाइनमैन मानवेन्द्र कुशवाहा पुत्र गोविंद कुशवाहा 20 वर्ष लाइन पर काम कर रहा था। इस दौरान किसी ने फर्जी फोन कर शट-डाउन वापिस कर दिया। शट डाउन हटते ही बिजली आ गयी। इस वजह से पोल पर चढ़कर काम रहा मानवेंद्र बुरी तरह झुलस गया। वहीं जितेंद्र पोल से नीचे गिर पड़ा। आनन-फानन में गांव के लोग उसे लेकर मेडिकल कालेज उरई पहुंचे। यहां पर भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से झुलसे मानवेंद्र को ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

सरावन 33केवी स्टेशन पर तैनात एस एस ओ की लापरवाही सामने आ रही है। बिजली उपकेन्द्र पर लाइनमैन के अलावा दूसरे लोगों को शट-डाउन क्यों दिया गया, इस पर सवाल उठ रहे हैं। नियमता लागबुक पर शट डाउन मय गुप्त कोड दर्ज किया जाता है। अगर गुप्त कोड के आधार पर शट डाउन को अमल में लाया जा रहा होता तो ये घटना नहीं होती। बिजली अधिकारी इस पर मौन धारण किए हुए हैं।

ये भी पढ़ें - चालीस हजार करोड़ से भी अधिक के विकास कार्य लखनऊ में कराए गए : मुकेश शर्मा

संबंधित समाचार