बहराइच : भीम आर्मी प्रमुख पर हमले को लेकर निकाला शांति मार्च, सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । भीम आर्मी प्रमुख पर बुधवार को बदमाशों ने हमला कर दिया था। जिसके विरोध में गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट तक सभी ने शांति मार्च निकाला। सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और रावण को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। सभी ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।

बहराइच में बृहस्पतिवार को भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए। यहां पर सभी ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के विरोध में नारेबाजी करते हुए शांति मार्च निकाला। भीम आर्मी के देवी पाटन मंडल प्रमुख संतोष कुमार राज की अध्यक्षता में अंबेडकर पार्क पर एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया। सभी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच गए।

7800

कलेक्ट्रेट पहुंचकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया और सरकार विरोधी नारे भी लगाए। कलेक्ट्रेट में जमीन पर ही सभी बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। सभी हमले के आरोपी की गिरफ्तारी करने और आर्मी प्रमुख को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। इसके बाद मौके पर पहुंची नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व पुलिस द्वारा उन्हें शांत कराया गया। भीम आर्मी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।

भीम आर्मी द्वारा ज्ञापन के माध्यम से भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर सिंह आजाद को सरकार द्वारा जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने व दोषियों के विरुद्ध जल्द से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो इसका अंजाम पूरा उत्तर प्रदेश और देश देखेगा  क्योंकि वह एक ऐसे नेता है जो हर एक दलित समाज के बच्चे और बच्चियों के साथ खड़े हैं। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - महाराजगंज : पुलिस कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

संबंधित समाचार