Gadar 2 का पहला गाना उड़ जा काले कावा रिलीज, लोगो को पसंद आई तारा सिंह और सकीना की केमेस्ट्री

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल और अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म गदर 2 का पहला गाना उड़ जा काले कावा रिलीज हो गया है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी। 

https://www.instagram.com/p/CuEHjMzh4Qj/

इस फिल्म में सनी देओल ,अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी। 22 सालो के बाद गदर की सीक्वल 'गदर 2' रिलीज होने जा रही है। गदर 2 का पहला गाना उड़ जा काले कावा रिलीज हो गया है।

 'गदर 2' इस गाने को दोबारा रिक्रिएट किया गया है। गाने में सन्नी और अमीषा के केमेस्ट्री लोगो को पसंद आ रही है। इस गाने को आवाज उदित नारायण ने दी है, जिन्होंने इसका पिछला वर्जन गाया था। फिल्म गदर 2 में सनी देओल अमीषा पटेल , उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें:- सोनम कपूर की फिल्म ब्लाइंड का ट्रेलर रिलीज, क्राइम थ्रिलर में छा गया एक्ट्रेस का 'डिटेक्टिव' अवतार

संबंधित समाचार