Satyaprem Ki Katha: ओपनिंग डे पर 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई 'सत्यप्रेम की कथा' फिल्म के निर्माताओं ने दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ रुपये की कमाए की। फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। संगीत, रोमांस और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता समीर विद्वांस ने किया है। समीर को 2019 मराठी ड्रामा ‘आनंदी गोपाल’ के लिए खूब वाहवाही मिली थी। 

साजिद नाडियाडवाला और ‘नमाह पिक्चर्स’ द्वारा निर्मित यह फिल्म बृहस्पतिवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म निर्माताओं ने एक बयान में कहा कि 'सत्यप्रेम की कथा' ने दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने और फिल्म वितरकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम किया है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता की वजह से इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के मुकाबले रिलीज के पहले दिन काफी अधिक कमाई की।

 फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म में एक बार फिर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी साथ नजर आ रहे हैं। इससे पहले दोनों ने फिल्म 'भूल-भुलैया 2' में साथ काम किया था। 'सत्यप्रेम की कथा' में गजराज राव, सुप्रीया पाठक और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी हैं। 

ये भी पढ़ें:- Alia Bhatt Photos : ग्रीन ड्रेस में आलिया भट्ट ने कैमरे के सामने दिए कातिलाना पोज, मनमोहक अंदाज देख फैंस हुए फिदा

संबंधित समाचार