लखनऊ : यूपी के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों का हुआ तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किये हैं। एटा, बरेली, सीतापुर, लखीमपुर, उन्नाव,अमेठी सहित 30 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियो का स्थानान्तरण हुआ है।

लखनऊ में सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी के पद पर तैनात संतोष कुमार उपाध्याय को मऊ का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। बाराबंकी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात आकांक्षा रावत को बागपत का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।

अमित कुमार सिंह को संतकबीर नगर का बीएसए बनाया गया है। इससे पहले वह कुशीनगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात थे। आलोक कुमार सिंह को हमीरपुर में बीएसए के तौर पर तैनाती मिली है। मोनिका को अमरोहा बीएसए की जिम्मेदारी मिली है। मोनिका अभी तक मेरठ स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बतौर वरिष्ठ प्रवक्ता तैनात थीं।

वहीं गौतमबुद्ध नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात रहे दिनेश कुमार को एटा का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं एटा में तैनात रहे बीएसए संजय सिंह को बरेली का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। प्रयागराज में सहायक उप शिक्षा निदेशक (विज्ञान) के पद पर तैनात रहे समीर को आजमगढ़ का बीएसए बनाया गया है।

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

बुद्ध प्रिय सिंह को मुरादाबाद का मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) बनाया गया है। वहीं विनय कुमार को बरेली का मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) की जिम्मेदारी मिली है। वहीं संजय कुमार शुक्ल को बस्ती स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का उप प्राचार्य बनाया गया है, साथ ही बस्ती के मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के प्रभारी की जिम्मेदारी भी मिली है। इसके अलावा विनोद कुमार मिश्र को गोरखपुर का मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के पद पर तैनात किया गया है।

देखें लिस्ट :-

एक लिस्ट

लिस्ट दो

लिस्ट पांच

 

लिस्ट तीन

 

लिस्ट चार

शिक्षा अधिकारी

शिक्षा अधिकारी दो

शिक्षा अधिकारी तीन

शिक्षा अधिकारी चार

शिक्षा अधिकारी पांच

शिक्षा अधिकारी छह

यह भी पढ़ें : लखनऊ : अपर मुख्य सचिव से मिला राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल, स्थानान्तरण नीति में संसोधन की उठाई मांग

संबंधित समाचार