लखनऊ: नानी के घर आई किशोरी से गैंगरेप, तीनों आरोपित गिरफ्तार
लखनऊ। कैंट थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक किशोरी (15) से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी बाराबंकी से कैंट क्षेत्र स्थित अपनी ननिहाल आई थी। गत 27 जून को वह अचानक से लापता हो गई। दूसरे दिन पर वह घर लौटकर आई तो उसने अपनी मां को अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बयां किया। जिसके बाद किशोरी की मां ने कैंट थाने में लिखित शिकायत दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और तीनों आरोपितों कर लिया है।
घर के सामने नल पर बर्तन धोने गई थी किशोरी
गौरतलब है कि गत 20 जून को बाराबंकी जनपद के सफेदाबाद थानाक्षेत्र की रहने वाली किशोरी (15)गर्मियों की छुट्टियों में अपने ननिहाल आई हुई थी। किशोरी की मां ने बताया कि बीते 27 जून की शाम 08:30 बजे बेटी घर के सामने नल पर बर्तन धोने गई थी। जहां से वह रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई। जिसके बाद परिजन किशोरी तलाश में रात भर भटकते रहे। बावजूद इसके उसक कहीं भी सुराग नहीं मिला। किसी अनहोनी की आंशका पर परिजनों ने कैंट थाने में लिखित शिकायत देते हुए बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
घर पहुंच कर मां को सुनाई आपबीती
किशोरी की मां ने बताया कि, बेटी के लापता होने के 24 घंटे बाद यानि 28 जून की शाम वह घर पर रोती हुई पहुंची। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। इसके बाद बेटी ने अपने साथ हुई दरिंदगी को बयां किया। किशोरी ने अपनी मां को बताया कि 27 जून की शाम तीन युवकों ने उसको अगवा कर लिया था। इसके बाद आरोपित उसे एक सुनसान इलाके में लेकर गए। वहां पहुंचने पर आरोपितों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बेटी की आपबीती सुनने बाद उसकी मां ने आरोपितों के खिलाफ कैंट थाने में लिखित शिकायत देते हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई।
तीनों आरोपित गिरफ्तार
डीसीपी पूर्वी डॉ. हृदेश कुमार ने बताया कि एसीपी कैंट अभिनव के नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई। पीड़िता की मां ने 27 जून की रात कैंट थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस किशोरी तलाश में छानबीन कर ही रही थी कि दूसरे दिने किशोरी के साथ उसकी मां ने थाने पहुंचकर सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। तत्काल पुलिस ने पारा थानाक्षेत्र के आदर्श विहार निवासी इरफान, सदर बाजार झोपडपट्टी निवासी आसिफ और हलीम की गिरफ्तारी की है। बताया कि किशोरी के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- UP Jail News: डीजी जेल ने कारागार विभाग में 17 जेलरों का किया तबादला
