UP Jail News: डीजी जेल ने कारागार विभाग में 17 जेलरों का किया तबादला 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

एक जेलर को सेवा बहाली के उपरान्त मिली तैनाती

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर लगातार जारी है। आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले के बाद बड़ी खबर यूपी के कारागार विभाग से आ रही है। डीजी जेल एस एन साबत ने 17 जेलरों का तबादला किया है। जिनमें सात जेलरों का समय पूरा होने की वजह से तबादला किया गया है। जिनमें पंकज कुमार सिंह को खीरी से आदर्श कारागार लखनऊ, अजय कुमार को लखनऊ से जौनपुर, सतीश चंद्र त्रिपाठी को बस्ती से इटावा, कमलेंद्र प्रताप सिंह को बरेली से अलीगढ़, शैलेंद्र प्रताप सिंह को बिजनौर से प्रयागराज, राजेश कुमार सिंह को आगरा से मुजफ्फरनगर और राजेश कुमार राय-1 को शाहजहांपुर से प्रतापगढ़ भेजा गया है।

कारागार विभाग में 17 जेलरों का किया तबादला (3)

वहीं इसके अलावा कुलदीप सिंह भदौरिया को जौनपुर से गाजियाबाद, राजेश कुमार को सुल्तानपुर से मऊ, राजेश कुमार पांडेय को प्रतापगढ़ से शाहजहांपुर, रंजीत कुमार सिंह को केंद्रीय कारागार नैनी से जिला कारागार संतकबीरनगर, नागेश सिंह को मऊ से आगरा, वीरेंद्र कुमार वर्मा को बांदा से सुल्तानपुर, प्रदीप कुमार कश्यप को गोरखपुर से एटा,  राजीव कुमार सिंह को उन्नाव से गौतमबुद्धनगर, अपूर्वव्रत पाठक को बरेली से बस्ती और कारागार प्रशिक्षण संस्थान से संबंद्ध चल रहे योगेश कुमार को बांदा भेजा गया है।

कारागार विभाग में 17 जेलरों का किया तबादला (2)

वहीं रविंद्र नाथ को सेवा बहाली के उपरान्त जिला कारागार आजमगढ़ हेतु आदर्श कारागार लखनऊ से जिला कारागार बिजनौर भेजा गया।

कारागार विभाग में 17 जेलरों का किया तबादला (1)

ये भी पढ़ें:-  लखनऊ : यूपी के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों का हुआ तबादला

संबंधित समाचार