Pakistan के राजा खालिद बांध में एक परिवार के चार सदस्य डूबे, मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के झेलम जिले में बांध में एक परिवार के चार लोग डूब गये। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा गुरुवार को उस समय हुआ, जब एक व्यक्ति अपने दो बेटों और अन्य रिश्तेदार के साथ राजा खालिद बांध में तैर रहा था।
बचाव सेवा कर्मियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बांध से शवों को बरामद किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें:- Pakistan में 1.3 लाख से ज्यादा शरणार्थियों को पुनर्वास की आवश्यकता, UNHCR का अनुमान
