प्रतापगढ़: मातम में बदल खुशी, बेटे के बरही उत्सव में विद्युत तार जोड़ रहे पिता की करंट लगने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। पुत्र के बरही के उत्सव की खुशी मातम में बदल गई। कार्यक्रम के दौरान करंट की चपेट में आने से उसके पिता की मौत हो गई। बेहाल परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। लालगंज के हदिराही सुक्खा का पुरवा निवासी जवाहर लाल वर्मा (30) मजदूर था। उसके छोटे बेटे की शुक्रवार को बरही थी। 

जवाहर के घर अब तक बिजली नहीं ली थी। ऐसे में घर पर लगे साउंड सिस्टम में वह कनेक्शन देने के लिए सुबह विद्युत तार अपने चचेरे भाई के घर से जोड़ रहा था, वह करंट की चपेट में आ गया। उसके गिर जाने पर परिवार के लोग लेकर ट्रामा सेंटर लालगंज पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जवाहर लाल को मृत घोषित कर दिया। 

घर पर खुशी मना रहे परिजन सुनते ही बेहाल हो गए। जवाहर की पत्नी कंचन, दिव्यांग पिता सहित परिवार के लोग बदहवास हो गए। उसके एक पुत्री छह वर्षीय आयशा व 11 माह का मासूम बेटा भी है। तीसरा बच्चा 12 दिन का ही है। कोतवाल लालगंज कमलेश पाल ने घटना की जानकारी से इन्कार किया।

कुएं में गिरने से किशोर की मौत

मानसिक रूप से बीमार किशोर की कुएं में गिरने से माैत हो गई। हथिगवां के मुराई का सराय बरना हथिगवां निवासी दिनेश कुमार का पुत्र रविकुमार (17) कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। प्रयागराज में इलाज चल रहा था। गुरुवार देर शाम वह खेत की तरफ जाते समय अचानक कुएं में गिर पड़ा। इस बात की जानकारी होने पर परिजनों व ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद रवि को कुएं से निकाला। तब तक उसकी सांस थम चुकी थी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया। प्रभारी एसओ ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि पिता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: जमीन बंटवारे के विवाद में पूर्व एमएलसी व उनकी दो बेटियों पर हमला, अस्पताल में रहा सपाइयों का जमावड़ा

संबंधित समाचार