यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: योगी सरकार ने किए 12 अधिकारियों के तबादले, सर्वजीत सिंह बने प्रयागराज के जिला प्रोबेशन अधिकारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश इन दिनों बड़ा प्रशासनिक फेरबदल जारी है। कई जेलरों व कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले के बाद अब 12 जिला प्रोबेशन अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। जारी तबादला सूची के मुताबिक मोनिका राणा बरेली की जिला प्रोबेशन अधिकारी बनीं हैं। वहीं, रामबाबू विश्वकर्मा को प्रतापगढ़, सर्वजीत सिंह को प्रयागराज, अनुराग रस्तोगी को मुरादाबाद, संजय कुमार को मुजफ्फरनगर, पंकज मिश्रा को गोरखपुर का जिला प्रोबेशन अधिकारी बनाया गया है।
इसी क्रम में समर बहादुर को चित्रकूट, रेनू यादव को कानपुर देहात, विकास चंद्र को मथुरा, चंद्रभूषण को संभल, मनोज कुमार पुष्कर को गाजियाबाद, अजय पाल सिंह को आगरा का नया जिला प्रोबेशन अधिकारी बनाया गया है। यूपी में जारी बड़े स्तर पर फेरबदल के चलते प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें:-50 साल के हुए अखिलेश यादव: मुख्यमंत्री योगी और मायावती ने ट्वीट कर दी जन्मदिन की बधाई
