देहरादूनः जी-20 में सम्मिलित अधिकारी व कर्मचारियों को वित्त मंत्री ने किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। वित्त मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में जी-20 में सम्मिलित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को शनिवार को सम्मानित किया। मंत्री अग्रवाल ने जी-20 में सम्मिलित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी के अथक प्रयास से बहुत ही कम समय में हम जी-20 का सफल आयोजन कर पाये हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश को जी-20 की तीन बैठकों (एक रामनगर तथा दो ऋषिकेश ) के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।  

कहा कि अधिकारियों के कुशल नेतृत्व तथा कर्मचारियों के उत्कृष्ठ कार्य एवं तत्परता के परिणामस्वरूप हम जी-20 जैसे अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों का सफल नेतृत्व कर पाये हैं। जी-20 डेलिगेट्स के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर श्री गंगा  आरती तक का कार्यक्रम बहुत ही अद्भुत एवं स्मरणीय रहा। मंत्री ने कहा कि जी-20 के दौरान सड़क मार्ग, पेयजल सुविधा, लाइट, सीवर लाइन एवं सौन्दर्यीकरण का जो भी कार्य किया गया वह बहुत ही सराहनीय है। श्रीगंगा आरती के आयोजन को लेकर त्रिवेणी घाट के सौन्दर्यीकरण का कार्य अद्भुत रहा। 

मंत्री ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि यदि इच्छाशक्ति हो तो अल्प समयावधि में भी अच्छे से अच्छा आयोजन सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने स्थानीय निवासियों  तथा पर्यटकों से अनुरोध किया कि जी-20 के दौरान किए गए सौन्दर्यीकरण को बनाये रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, डीजी सूचना व उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी, सचिव, एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, सीडीओ, देहरादून झरना कमठान तथा जी-20 में सम्मिलित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।