मुरादाबाद: टीचर से जालसाज ने ऑनलाइन ठगे 15000, साइबर सेल ने कराए वापस

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पीएमएस स्कूल की टीचर नेहा दुबे से जालसाज ने उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 15,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। जालसाज ने फोन पर नेहा से उनके क्रेडिट कार्ड की डिटेल पूछी और ओटीपी लेकर साइबर ठगी का शिकार बना लिया।

घटना 27 मई के दिन की है। नेहा दुबे शहर में खुशहालपुर बैंक कालोनी पीएसी रोड की निवासी हैं। उन्होंने बताया कि जब उनके खाते से 15,000 रुपये कट गए तो वह समझ गईं कि उनके साथ धोखा हुआ है। वह पुलिस लाइन स्थित साइबर सेल पहुंची और घटना के बारे में बताया। साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए तीन दिन के अंतराल में नेहा दुबे के खाते में ठगी का पैसा वापस कराने में सफलता प्राप्त की है। बैंक खाते में पैसा वापस आते ही नेहा खुशी से झूम उठीं और साइबर सेल पहुंचकर पुलिसकर्मियों का आभार जताया। एसपी यातायात/प्रभारी साइबर सेल सुभाष चंद्र गंगवार से मिलकर टीम की तत्परता की नेहा ने सराहना की।

मदद के लिए करें फोन
7839876646, 9454401742
हेल्पलाईन नंबर 1930

साइबर क्राइम से बचने के लिए किसी अनजान काॅलर को अपने बारे में जानकारी न दें और न ही बैंक खाता, आधार, पैन नंबर या ओटीपी के बारे में बताएं। यदि आपके साथ ऑनलाइन ठगी होती है तो जितना जल्दी हो सके साइबर सेल में खबर दें, इससे ठगी करने वाले को तलाशना आसान रहता है।- सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी यातायात/प्रभारी साइबर सेल

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : रैली निकालकर विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का किया आरंभ

संबंधित समाचार