लखनऊ: वास्तुदोष हटाने से झांसा देकर अधेड़ ने युवती का अश्लील फोटो किया वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पीड़िता ने आलमबाग कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट

लखनऊ/ अमृत विचार। आलमबाग कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत घर का वास्तुदोष हटाने का झांसा देकर एक अधेड़ की करतूत उजागर हुई है। युवती का भरोसा जीतने के बाद अधेड़ ने उसकी फोटो एडिट की। इसके बाद आरोपित युवती के साथ रहने का दबाव बनाने लगा। युवती के मना करने पर आरोपित ने उसकी अश्लील फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया।  इस बात की जानकारी होने पर युवती ने आलमबाग कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए छेड़खानी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

मवैया की रहने वाली युवती (22) के पिता की मौत हो चुकी है। वह अपनी मां के साथ रहती है।  पीड़िता ने बताया कि अक्सर उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं रहती। जिस वजह से वह परेशान रहती है। इस बारे में परिचितों ने उसे घर में वास्तुदोष होने का हवाले दिया। जिसका समाधान के लिए वह जानकार की तलाश करने लगी। इस दौरान युवती को बड़ा बरहा निवासी  सुरेंद्र सिंह उर्फ टोनी (50) के बारे में पता चला।

युवती ने बताया कि सुरेंद्र पेशेवर से बिल्डर है। इसके बाद युवती ने सुरेंद्र से मुलाकात कर घर में हो रही समस्या की जानकारी दी। आरोप है कि सुरेंद्र वास्तुदोष ठीक करने के बहाने युवती के संग उसके घर पहुंच गया और अपनी बातों से युवती की मां का भरोसा जीत दिया। इसके बाद वह अक्सर युवती के घर आने- जाने लगा।

पीड़िता ने बताया कि एक दिन आरोपित ने घर में घुसकर उससे छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपित ने बताया कि उसकी कुछ फोटोग्राफ उसके मोबाइल में है। जिसके बाद आरोपित युवती के साथ रहने का दबाव बनाने लगा।  जिसके बाद युवती ने आरोपित से दूरी बना ली। इसके बाद आरोपित ने फोटोग्राफ से छेड़खानी कर उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दी।

यह भी पढ़ें:-Video: यूपी रोडवेज की चलती बस में कंडक्टर बना रहा था महिला से शारीरिक संबंध, वीडियो हुआ वायरल

संबंधित समाचार