गुजरात बारिश: अमित शाह ने सीएम भूपेंद्र पटेल से हालात की ली जानकारी, कहा- केंद्र और राज्य सरकार इस मुश्किल वक्त में...

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में बाढ़ जैसे हालात को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस मुश्किल वक्त में लोगों के साथ हैं। गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश से शहरों के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है। शाह ने ट्वीट किया, गुजरात में भारी बारिश के कारण कई जगह उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी स्थिति से प्रभावित लोगों को सरकार हरसंभव मदद पहुंचाने में पूरी तन्मयता से जुटी है।

 उन्होंने कहा, मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी से बात करके स्थिति की जानकारी ली। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दल और स्थानीय प्रशासन इन क्षेत्रों में लोगों की मदद में लगे हैं। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इस कठिन समय में लोगों के साथ है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दलों को कच्छ, जामनगर, जूनागढ़ और नवसारी में तैनात किया गया है जो भारी बारिश से सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं। 

ये भी पढे़ं- अमरनाथ यात्रा: श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था कश्मीर के लिए रवाना, पहले दिन 8,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के किए दर्शन

 

संबंधित समाचार