अमरनाथ यात्रा: श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था कश्मीर के लिए रवाना, पहले दिन 8,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के किए दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जम्मू। अमरनाथ वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए रविवार को यहां आधार शिविर से 4,903 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही अभी तक कुल 12,807 श्रद्धालु 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 30 जून को श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना किया था।

 इस 62 दिवसीय यात्रा के पहले दिन 8,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इस यात्रा के लिए दो मार्ग हैं। पहला, अनंतनाग जिले का 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग, जबकि दूसरा गांदरबल जिले का बालटाल मार्ग, जो छोटा किंतु बेहद दुर्गम है। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह 104 वाहनों में 379 महिलाओं और 226 साधुओं समेत 2,557 श्रद्धालु पहलगाम के लिए रवाना हुए जबकि 131 वाहनों में 2,346 श्रद्धालु बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए। इस तीर्थयात्रा के लिए अभी तक 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।

ये भी पढे़ं-  तीस्ता सीतलवाड़ को गिरफ्तारी से राहत, SC ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

 

संबंधित समाचार