Kanpur News : राफेल और मिराज के कल-पुर्जे बनाना सीखेंगे NSTI के छात्र, अधिकारियों ने किया संस्थान का निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में राफेल और मिराज के कल-पुर्जे बनाना एनएसटीआई के छात्र सीखेंगे।

कानपुर में राफेल और मिराज के कल-पुर्जे बनाना एनएसटीआई के छात्र सीखेंगे। फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट एविएशन के अधिकारियों ने संस्थान का निरीक्षण किया।

कानपुर, [अभिषेक वर्मा]। राफेल, मिराज और फाल्कन जैसे लड़ाकू विमान बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट एविएशन शहर में एनएसटीआई के छात्रों को एविएशन के क्षेत्र में प्रशिक्षित करेगी। भारत सरकार के साथ हुए समझौते के तहत कंपनी ने राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) कानपुर में एरोनॉटिकल स्ट्रक्चर एंड इक्विपमेंट फिटर(एएसईएफ) पाठ्यक्रम शुरू किया है। नागपुर के बाद कानपुर दूसरा शहर होगा जहां यह कोर्स संचालित किया जाएगा। इसके तहत छात्र लड़ाकू विमानों के एयरो स्ट्रक्चर, कॉकपिट फिटिंग, विंग फिटिंग और बॉडी स्ट्रक्चर फिटिंग का छात्र प्रशिक्षण हासिल करेंगे।

भारत ने राफेल लड़ाकू विमानों के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) का केंद्र बनने के लिए फ्रांस के साथ साझेदारी की है। इसके लिए जरूरी है कि यहां के युवाओं को विमानन के क्षेत्र में प्रशिक्षत किया जाए। नागपुर स्थित आईटीआई के बाद अब कानपुर की एनएसटीआई संस्थान में इस कोर्स की शुरुआत होने जा रही है।

एनएसटीआई में एयरोनॉटिकल स्ट्रक्चर और इक्विपमेंट फिटर लैब की स्थापना और प्रशिक्षण से जुड़े बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए सीएसआर के तहत दसॉल्ट एविएशन कंपनी संस्थान की मदद करेगी। इसके लिए फ्रांसीसी कंपनी के हेड ऑफ ट्रेनिंग स्टीफीन सेसायर और मयूर यौल ने संस्थान का निरीक्षण किया। यहां पहुंचकर उन्होंने न्यू एनएसटीआई भवन, पुराना भवन और आरडीएसडीई को भी देखा। उन्होंने यहां लैब के लिए जगह और भविष्य की संभावनाओं पर संस्थान के निदेशक और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की।

20 सीटों पर प्रथम चरण में मिलेगा प्रवेश

एनएसटीआई ने क्राफ्टमैन ट्रेनिंग स्कीम के तहत एरोनॉटिकल स्ट्रक्चर एंड इक्विपमेंट फिटर कोर्स कराने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। यह कोर्स दो साल का होगा। इसमें प्रथम चरण में 20 सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं। कोर्स में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं साइंस और मैथ्स विषय से पास होना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही यदि अभ्यर्थी ने सेम सेक्टर से कोई व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त किया हो तो वह भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेगा। 

नागपुर प्लांट का अधिकारी कर चुके विजिट

महाराष्ट्र के नागपुर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों को भी राफेल और फाल्कन विमानों के कल-पुर्जे जोड़ना सिखाया जा रहा है। वहां जो सुविधाएं दी जा रही हैं उनका अध्ययन करने के लिए एनएसटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी भरत यादव को वहां भेजा गया था। जो वहां से बारीकियों को सीखकर आए हैं। इससे संस्थान में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ ही प्रयोगात्मक जानकारी देने में आसानी होगी। 

यह भी जानें

प्रवेश की न्यूनतम आयु - 14 वर्ष
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे - 16 जुलाई 2023 तक
सीटें – 20
अनिवार्यता – दसवीं पास  

हमने इस कोर्स को कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन इसमें हमारा सहयोग कर रही है। इसके लिए कंपनी के दो अधिकारी संस्थान का विजिट भी कर चुके हैं।- जेडी मासिलामणि, क्षेत्रीय निदेशक, एनएसटीआई

संबंधित समाचार