विफल डबल इंजन के पास अब तीसरा पहिया: राकांपा नेताओं के शिंदे सरकार में शामिल होने पर आदित्य का तंज 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अजित पवार के राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद “विफल डबल इंजन सरकार” के पास अब एक ‘तीसरा पहिया’ भी हो गया है। 

आदित्य ने कहा कि राजनीति में मौजूदा समय में स्वार्थी और आदर्शवादी लोगों के बीच लड़ाई है। अजित पवार सहित राकांपा के नौ विधायकों ने रविवार को पार्टी से बगावत करते हुए शिंदे सरकार का दामन थाम लिया। पवार ने जहां उपमुख्यमंत्री पद की, वहीं आठ अन्य राकांपा विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। 

आदित्य ने एक ट्वीट में शिवसेना के 40 विधायकों की तरफ इशारा करते हुए कहा, “असली गद्दार जो बड़ी बेताबी से मंत्री पद पाने के सपने देख रहे थे, आज वे नौ अन्य मंत्रियों को शपथ लेते देख रहे थे, लेकिन इनमें से कोई भी दोबारा मंत्री नहीं बन सका।” उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में विफल डबल इंजन सरकार के पास अब एक तीसरा पहिया भी हो गया है।” 

आदित्य ने दावा किया कि यह घटनाक्रम साबित करता है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले की तरह ही अक्षम हैं। उन्होंने कहा, “असली गद्दारों ने यह बहाना बनाकर हमारी पीठ में छुरा घोंपा कि उनके जिलों के राकांपा नेताओं और मंत्रियों ने उन्हें काम नहीं करने दिया। आज के राजनीतिक घटनाक्रम से यह स्पष्ट है कि अब लड़ाई स्वार्थी बनाम आदर्शवादी होने वाली है। जो लोग गए हैं, वे केवल स्वार्थ के लिए गए हैं और हम निःस्वार्थ और आदर्शवादी राजनीति के लिए लड़ेंगे!” 

ये भी पढ़ें- शरद पवार ने राकांपा नेताओं के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर कहा- यह गुगली नहीं, है डकैती

संबंधित समाचार