बहराइच: प्रेमी की पीट-पीटकर हुई थी हत्या, दंपती गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

मौत के बाद प्रेमिका के पिता ने फंदे से लटका दिया था शव

अमृत विचार, तेजवापुर, बहराइच। जिले के हेमरिया गांव निवासी प्रेमी का शव दो दिन पूर्व प्रेमिका के घर फंदे से लटकता मिला था। मृतक प्रेमी के परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रेमिका के माता और पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी इकबाल खां पुत्र जहूर खां का प्रेम प्रसंग गांव निवासी सलीम की बेटी ललतुन से चल रहा था। दोनों शादी के लिए भी तैयार थे, लेकिन लड़की के परिवार वाले राजी नहीं थे। दो दिन पूर्व इकबाल ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया था। इसकी भनक लगते ही प्रेमिका के पिता सलीम उर्फ भुस्सी ने अपनी पत्नी खलीकुन उर्फ मैसरून के साथ जमकर पीटा था। युवक की मौत के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए अपने ही घर में शव को फंदे से लटका दिया था। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में गंभीर चोटों के निशान सामने आए। जिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। प्रेमिका के माता-पिता से पूछताछ की गई पूछताछ और जांच के आधार पर प्रेमिका के माता और पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:-  अयोध्या हाइवे पर हादसा: कोचिंग जा रही छात्रा को कंटेनर ने कुचला, मौत

संबंधित समाचार