बरेली: महानिदेशक के आदेश नहीं... बेसिक स्कूलों में चलता है लेनदेन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अफसरों ने शासन के आदेश के बावजूद तमाम शिक्षकों को कर रखा है सहूलियत वाले स्कूलों में संबद्ध, जिले में एक भी शिक्षक दूसरे स्कूल में संबद्ध न होने की फर्जी रिपोर्ट भी भेज दी, बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहे गोलमाल पर उच्चाधिकारियों की भी नजर नहीं

बरेली,अमृत विचार : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शासन के आदेश नहीं, सिर्फ पैसा चलता है। विभाग में लेनदेन के स्थापित रिवाज ने ही महानिदेशक के आदेश की धज्जियां उड़ाकर तमाम स्कूलों में शिक्षकों को संबद्ध करा रखा है। दिलचस्प यह है कि विभागीय अधिकारी एक तरफ संबद्धता को बंद स्कूल खोलने की मजबूरी का नतीजा बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शासन को जिले में एक भी शिक्षक संबद्ध न होने की रिपोर्ट भी भेज रहे हैं।

सरकारी बेसिक स्कूलों में चूंकि सबसे निचले तबके के बच्चे पढ़ते हैं, इसलिए इन स्कूलों को अच्छी पढ़ाई के अनुकूल बनाने के लिए जिम्मेदार जिले के अधिकारी भी यह सिरदर्द नहीं लेते कि विभाग और स्कूलों में क्या हो रहा है।

यही वजह है कि छह महीने पहले महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से आदेश जारी कर कर्मचारियों और शिक्षकों के संबद्धीकरण पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी लेकिन जिले में इस आदेश की खुलकर धज्जियां उड़ाए जाने के बावजूद उच्चाधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं।

विभाग में दूसरे स्कूलों में संबद्ध किए गए शिक्षकों की संख्या दर्जनों में है। इनमें से ज्यादातर साल या दो साल से इधर-उधर संबद्ध हैं तो कई महानिदेशक का आदेश आने के बाद संबद्ध किए गए हैं। इसके बावजूद शासन को इस आशय की फर्जी रिपोर्ट भी भेजी जा रही है कि जिले में एक भी शिक्षक या कर्मचारी संबद्ध नहीं किया गया है।

सिर्फ शिक्षक नहीं, प्रधानाध्यापकों को भी कर दिया संबद्ध: मूल रूप से कंपोजिट स्कूल बालजती में तैनात प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार को दो साल पहले यहां से हटाकर सहसवानी टोला के प्राथमिक स्कूल में संबद्ध कर दिया गया था, उनकी संबद्धता अब तक बरकरार है। प्राइमरी स्कूल बालजती के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार कंचन को भी उदयपुर के प्राइमरी स्कूल में संबद्ध किया गया है।

सुभाषनगर के आदर्श जूनियर हाईस्कूल में तैनात जितेंद्र पाल सिंह बंडिया के प्राइमरी स्कूल में संबद्ध किया गया है। गुद्दड़ बाग के प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार को खडौआ के स्कूल में संबद्ध किया गया है। स्वालेनगर प्राइमरी स्कूल में मूलरूप से तैनात संदीप वर्मा को कंजादासपुर स्कूल में काफी समय से संबद्ध हैं।

बंद हो रहे स्कूलों में शिक्षण कार्य जारी रखने के लिए यह व्यवस्था की गई है। इन स्कूलों सें पिछले दिनों कई शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए हैं।- तौसीफ अहमद, नगर खंड शिक्षा अधिकारी

संबंधित समाचार