Bangladesh: 60 साल बाद पाकिस्तानी राष्ट्रपति से मिले उनके बचपन के दोस्त, ट्वीट कर बताई दास्तां

Bangladesh: 60 साल बाद पाकिस्तानी राष्ट्रपति से मिले उनके बचपन के दोस्त, ट्वीट कर बताई दास्तां

ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के सलाहकार सलमान एफ. रहमान से पाकिस्तान के राष्ट्रपति और बचपन के दोस्त आरिफ अल्वी की हज यात्रा के मौके पर 60 साल बाद मुलाकात हुई। इसी दौरान, डॉ अल्वी ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से भी मुलाकात की। डॉ. आरिफ ने ट्वीट किया, “बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद के साथ मक्का, मीना और मदीना में उनकी शानदार मुलाकात हुई और सलमान एफ. रहमान मेरे बचपन के दोस्त हैं, जो अब संसद सदस्य और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के सलाहकार हैं।

 हम 60 साल बाद मिले। हमारे रिश्ते को बरकरार रखने में अल्लाह का आशीर्वाद करेगा।” सलमान एफ रहमान ने ट्विटर पर तीनों (राष्ट्रपति सहाबुद्दीन, आरिफ अल्वी और सलमान एफ रहमान) की तस्वीर साझा की और लिखा, “हज करने के दौरान नब्बी मस्जिद में अपने बचपन के दोस्त आरिफ अल्वी से मिलकर अच्छा लगा। आखिरी बार, जब हम मिले थे, तब मैं 12 साल का था।

इस मुलाकात से बचपन की कई यादें ताजा हो गयीं। हमने पवित्र स्थल पर उम्माह के कल्याण के लिए प्रार्थना की।” उन्होंने कहा, “बैठक में हुई चर्चा के दौरान, मैंने डॉ अल्वी से कहा कि रिश्ते सुधारने के लिए पाकिस्तान से 1971 में हुई गलती पर बांग्लादेश को माफी की जरूरत हैं।” बांग्लादेश के राष्ट्रपति सहाबुद्दीन परिवार के सदस्य और अन्य यात्रा साथी सऊदी सरकार के शाही मेहमानों के रूप में हज करने के लिए 23 जून को 10 दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब गए। हज करने के बाद राष्ट्रपति रविवार को स्वदेश लौट आये।

ये भी पढ़ें:- उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, एक यात्री की मौत, तीन घायल

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक