मुरादाबाद : जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों की पढ़ाई के लिए दान की 600 पुस्तकें
अधिकारियों व समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील
जरूरतमंदों की पढ़ाई के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को पुस्तकें दान करते जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह।
मुरादाबाद,अमृत विचार। जरूरतमंदों को पढ़ने के लिए चल रहे पुस्तक दान अभियान में बुधवार को जिलाधिकारी ने हाथ बढ़ाया। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों से अभियान में सहभागिता की अपील की।
जिलाधिकारी ने विकास भवन में 600 पुस्तकें जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरुण कुमार दुबे को दान स्वरूप दीं। उन्होंने दान में मिली किताबों को कक्षावार एवं विषय वार अलग-अलग कर लेने के लिए कहा।
मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने पुस्तकों को पुस्तकालयों में सुरक्षित रखने और विद्यालयों तथा जन सामान्य के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि आवश्यकतानुसार सभी छात्र छात्राएं पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त कर अपनी पढ़ाई को सुगम बना सकते हैं।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा, जिला अर्थ एवम संख्या अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुपमा शांडिल्य मौजूद रहीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में आर्य कन्या इंटर कॉलेज मुरादाबाद की अंग्रेजी विषय की सेवानिवृत्त प्रवक्ता रश्मि शर्मा की ओर से उनके पुत्र लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक शर्मा ने अपने आवास पर जरूरतमंद विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए 300 पुस्तकें जिला जिला विद्यालय निरीक्षक को दान की।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 'हमसे मिलो, जहां मर्जी हो बताओ ड्यूटी लगवा देंगे', रंगीन मिजाज दरोगा लाइन हाजिर
