मुरादाबाद : 'हमसे मिलो, जहां मर्जी हो बताओ ड्यूटी लगवा देंगे', रंगीन मिजाज दरोगा लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। महिला कांस्टेबल से रंगीन मिजाजी करने वाले एसएसआई (वरिष्ठ उप निरीक्षक) जितेंद्र कुमार सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है। महिला कांस्टेबल की शिकायत थी कि एसएसआई उनसे व्हाट्सऐप पर कॉल करते थे। चेटिंग कर मिलने को कहते थे। लालच देते थे कि हमसे मिलो और फिर जहां मर्जी हो बताओ ड्यूटी लगवा देंगे। 

अपने सीनियर (एसएसआई) की रंगीन मिजाजी से परेशान महिला कांस्टेबल के गुमनाम पत्र को एसएसपी तक पहुंचा दिया। जिसे एसएसपी हेमराज मीना ने गंभीरता से लिया और प्रारंभिक कार्रवाई में एसएसआई जितेंद्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह एसएसआई महिला कांस्टेबल को उनके मोबाइल पर व्हाट्सऐप कॉल कर रात में परेशान करता था। उधर, एसएसपी ने प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी कटघर शैलजा मिश्रा को सौंपी है। बताया जा रहा है कि एसएसपी को भेजे गए इस गुमनाम पत्र में एसएसआई और एक महिला कांस्टेबल के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शामिल है। पत्र में दावा किया गया है कि एसएसआई जितेंद्र महिला कांस्टेबल को अपने कार्यालय में जब किसी काम के बहाने बुलाता था तो ऑफिस का दरवाजा बंद कर लेता था।

महिला कांस्टेबल के पास हैं पर्याप्त सुबूत
महिला कांस्टेबल नाम न छापने की शर्त पर बताती हैं कि एसएसआई जितेंद्र कुमार सिंह उन लोगों को पर कॉल रिसीव करने का भी दबाव बनाता था। कॉल रिसीव न करने पर अपने ऑफिस में बुलाकर नाराजगी भी जाहिर करता था। उन्होंने बताया कि यदि इस मामले में निष्पक्षता से जांच की जाती है तो वह खुलकर बोलेंगी और एसएसआई की रंगीन मिजाजी के वह सारे सुबूत भी देंगी, जो उसकी पुलिस सेवा से बर्खास्तगी तक के लिए पर्याप्त होंगे। उन्होंने बताया कि वह रात में वीडियो काॅल भी करता था। कई महिला कांस्टेबल जितेंद्र कुमार को सीनियर मानकर वीडियो कॉल रिसीव भी करती थीं। वह महिला कांस्टेबल की कमजोरी की तलाश में रहता था। मन चाहे थाने या जिले में पोस्टिंग करा देने तक का दावा वह महिला कांस्टेबल से करता था। फिलहाल, महिला कांस्टेबल के ये आरोप कितने असरदार हैं, इस बारे में अभी कहना जल्दबाजी रहेगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा चंद कदम दूर, प्रशिक्षण को भेजे गए लोको पायलट

संबंधित समाचार