पेंशन फॉर्म पर हस्ताक्षर के बहाने बेटों ने पिता से किया बड़ा फ्रॉड, मारपीट कर घर से निकाला
कोर्ट के आदेश पर बेटों और बहू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
लालगंज / रायबरेली, अमृत विचार। पेंशन फार्म भरवाने के बहाने बेटे और बहू ने पिता की जमीन बैनामा करा ली। उसके बाद उसे मारपीट करके घर से भगा दिया। पीड़ित ने मामले में कोर्ट की शरण ली है। अब अदालत के निर्देश पर बेटे और बहू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।
मामला क्षेत्र के पुरे पुराना मजरे गौरा रुपई गांव का है। गांव के बिंदादीन ने दीवानी कोर्ट में एसीजेएम चतुर्थ के यहां पुत्र और बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाबत वाद दायर किया। एसीजेएम चतुर्थ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। पुत्र और बहू से पीड़ित बिंदादीन ने बताया कि उसके पुत्र राजेंद्र कुमार ,प्यारेलाल और बहू बूधा देवी उसे वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के बहाने तहसील लालगंज ले गये। वहां पर उसकी फोटो खिंचवाई ,कई कागजों पर हस्ताक्षर कराए और कहा कि घर चलो ,कागज बन गए हैं ,1 माह के बाद पेंशन आ जाएगी।
बाद मे पेंशन तो नहीं आई लेकिन 6 माह के बाद पुत्रों और बहू ने उसे घर से मारपीट कर भगा दिया और कहा कि उन लोगों ने पूरी जमीन दान पत्र के द्वारा अपने नाम करा लिया है। जमीन चली जाने की बात सुनकर वह भौचक्का रह गया और उसने अपने दूसरे पुत्र सुंदरलाल को बाहर से बुलाया। तहसील जाकर इंतखाब निकलवाई तो उसमें उसका नाम खारिज कर राजेंद्र व बूधा देवी का नाम चढ़ गया था।
बिंदादीन ने बताया कि उसने मामले की शिकायत लालगंज पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की थी। अब जाकर कोर्ट के निर्देश पर लालगंज कोतवाली में राजेंद्र, प्यारेलाल और बूधा देवी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना दरोगा मोहित कुमार को सौंपी गई है।
