अयोध्या : बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस कर रही जांच
अमृत विचार, अयोध्या । बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भीखी सराय गांव में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में 28 वर्षीय विवाहिता का शव घर के अंदर छत के कुंडे के सहारे लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टल के लिए भिजवा दिया है।

बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के भीखी सराय निवासी 28 वर्षीय रितु विश्वकर्मा पत्नी अजय विश्वकर्मा का घर के अंदर छत के कुंडे के सहारे शव लटका मिलने से गांव में सनसनी मच गई। बताया जाता है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय पति अजय विश्वकर्मा उमरनी पिपरी चौराहे स्थित अपनी वेल्डिंग की दुकान गए थे और सास व ससुर खेत में काम करने गए थे। सुबह करीब 11 बजे अजय विश्वकर्मा भोजन करने घर वापस आए तो पत्नी का शव फंदे से लटका देख सन्न रह गए।
कोतवाल राजेश कुमार राय ने बताया कि मृतका का मायका इनायतनगर थाना क्षेत्र में है। मायके वालों को सूचना दी गई है। प्रथम दृष्टया हैंगिंग का मामला लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है, रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
ये भी पढ़ें - पाठ्यक्रमों का निर्माण मातृभाषा में भी हो : रजनी तिवारी
