मुरादाबाद : आयशा से समझौता कराने को मौलाना ने मांगे थे छह लाख
निकाह की फर्जी रसीद बनाने वाला मौलाना फरार, पुलिस की तलाश जारी, आयशा से शमीम अहमद की 2007 में हुई थी कोर्ट मैरिज, उसी साल तलाक
मुरादाबाद /पाकबड़ा, अमृत विचार। निकाह की फर्जी रसीद बनाकर ठगी करने वाले मौलाना ने आयशा से समझौता कराने के बदले शमीम अहमद से छह लाख रुपये की मांग की थी। इतनी रकम चुकाने में मुश्किल होने पर शमीम व उसकी पत्नी ने मौलाना मुमताज आलम के फर्जीवाड़े को सार्वजनिक करने की ठान ली थी।
शमीम अहमद ने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने पत्नी हाजरा बेगम की तरफ से मौलाना के विरुद्ध थाने में एफआईआर लिखाई थी। उन्होंने बताया कि बुध बाजार की रहने वाली आयशा से उसने 2007 में कोर्ट मैरिज की थी। फिर कुछ महीने बाद तलाक भी हो गया था। तलाक के करीब 14 वर्ष बाद आयशा ने उसके विरुद्ध 2021 में दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया था। यह मामला कोर्ट में है। प्रकरण में आयशा ने उसके साथ निकाह की जो रसीद प्रस्तुत की है, उसमें उसका आयशा से निकाह की तारीख 12 मार्च 2018 अंकित है। इस रसीद में आयशा के पिता को मृतक होना अंकित है, जबकि वास्तव में आयशा के पिता की मृत्यु 11 दिसंबर 2018 को हुई थी।
फिर 2021 में फर्जी रसीद के आधार पर आयशा ने शमीम अहमद के विरुद्ध महिला थाने में दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया। इस पर उसे थाने में तलब किया गया, उसी समय से शमीम मौलाना की तलाश में था। मौलाना मुमताज आलम अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र के उझारी का रहने वाला है। शमीम ने बताया कि वह गांव के कुछ लोगों के साथ मौलाना से मिलने उसके गांव पहुंचा था। जहां पता चला कि मौलाना चंदौसी के पास पिपली गांव की मस्जिद में इमामत कर रहे हैं। वहां मौलाना से आयशा को फर्जी रसीद बनाकर देने के बारे में पूछा तो मौलाना ने पाकबड़ा की नेहा पत्नी शेर का नाम लिया और बताया कि नेहा के कहने पर आयशा के निकाह की रसीद बना दी थी।
पीड़ित ने बताया, उसी दौरान मौलाना की दारोगा राजकुमार से फोन पर बात भी कराई थी। इधर रमजान में पता चला कि मौलाना पकबड़ा स्थित मदरसे में पढ़ाने आया है तो वह ईद बाद उससे मिला। मौलाना ने उससे आयशा से समझौता कराने के एवज में छह लाख रुपये मांगे। तब वह पत्नी संग पाकबड़ा थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी बात बताकर मौलाना पर केस दर्ज कराया। उधर, इस मामले में एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि मौलाना के खिलाफ फर्जीवाड़े के आरोप में केस दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण की विवेचना दारोगा कुलदीप कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों की पढ़ाई के लिए दान की 600 पुस्तकें
