त्रिपुरा विधानसभा के पांच विधायक कार्यवाही में ‘व्यवधान पैदा’ करने के लिए निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

अगरतला। त्रिपुरा में विधानसभा की कार्यवाही में ‘बाधा डालने’ को लेकर शुक्रवार को पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया, जिसके विरोध में विपक्षी दलों ने सदन से बहिर्गमन किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष विश्वबंधु सेन ने सदन में ‘व्यवधान पैदा’ करने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और टिपरा मोथा के तीन विधायकों को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया। टिपरा मोथा के निलंबित विधायकों में बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबार्मा शमिल हैं। विधानसभा के अध्यक्ष के इस फैसले के विरोध में विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया । 

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़ को मिली PM मोदी की सौगात, 7,600 करोड़ की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

 

संबंधित समाचार