बस्ती : राम जानकी मार्ग पर बाइक व पिकअप की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, दो अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । दुबौलिया थानाक्षेत्र के विशेषरगंज कस्बे में राम जानकी मार्ग पर बाइक व पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक के पीछे बैठे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी कप्तानगंज भेजा। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हर्रैया थाना क्षेत्र के सिंदुरिया निवासी दीपक कुमार (18) पुत्र आशा राम वर्मा बृहस्पतिवार को दुबौलिया थाना क्षेत्र के कन्दरौपुर निवासी अपने नाना आशाराम के घर गया था। इसी थाने के गुआंव निवासी अभिषेक भी जो कि उसका दोस्त है, वो भी आया हुआ था। दोपहर करीब 11 बजे दीपक वर्मा अपने दोस्त अभिषेक को उसके घर छोड़ने जा रहा था।

बाइक पर दीपक का ममेरा भाई विकास (19) पुत्र विजय प्रकाश भी बैठ लिया था। तभी राम जानकी मार्ग पर विशेषरगंज कस्बे में पहुंचने पर दुबौलिया से छावनी की तरफ जा रहे एक पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। और हादसे में बाइक के पीछे बैठे दीपक कुमार वर्मा को गंभीर चोट आई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि विकास व अभिषेक को गंभीर रूप से चोट आ गई है।

पुलिस ने दीपक कुमार वर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे। और अब उन लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - Azamgarh News : आईजीआरएस पर मिली शिकायतों के निवारण की रैकिंग जारी, आजमगढ़ 11वें स्थान पर

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मनरेगा की ‘योजनाबद्ध हत्या’ की जा रही है, बापू के प्रति प्रधानमंत्री का सम्मान दिखावटी: खरगे 
IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि