उद्धव गुट को झटका, एमएलसी डॉ. नीलम गोरे सत्तारुढ़ शिंदे समूह में शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका देते हुए महाराष्ट्र विधान परिषद की उप सभापति डॉ. नीलम गोरे शुक्रवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सत्तारुढ़ शिवसेना में शामिल हो गईं। शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने डॉ. गोरे का शिवसेना (शिंदे समूह) में स्वागत किया। तीन दशकों से अधिक समय तक शिवसेना (यूबीटी) के साथ रहीं डॉ. गोरे का निर्णय पार्टी की प्रवक्ता डॉ. मनीषा कायंदे के शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के बमुश्किल तीन सप्ताह बाद आया। शिवसेना में प्रवेश पर डॉ गोरे ने कहा कि शिंदे सही रास्ते पर हैं और न्यायालय के फैसले के मुताबिक पार्टी उनकी ही है। 

ये भी पढे़ं- महाराष्ट्र के लोगों को अब आ रही है समझ भाजपा को चुनने की गलती : नाना पटोले

 

संबंधित समाचार