हल्द्वानी: आर्मी जवान के घर से लाखों का माल समेट ले गए चोर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बच्चों के साथ मायके गई आर्मी जवान के घर का ताला चोरों ने तोड़ डाला और लाखों का माल समेट कर फरार हो गए। ताज्जुब इस बात का है कि घटना की जानकारी घर में रहने वाले आर्मी जवान के भाई को नहीं लगी। घटना का खुलासा एक हफ्ते बाद तब हुआ जब आर्मी जवान की पत्नी वापस घर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 
   

सरस्वती विहार धानमिल तल्ली हल्द्वानी निवासी ललित मोहन पलड़िया आर्मी में हैं और इन दिनों जम्मू में तैनात हैं। ललित की पत्नी गीता अपने दो बच्चों के साथ यहां रहती हैं। गीता के मुताबिक घर के दूसरे हिस्से में उनके देवर अपने परिवार के साथ रहते हैं। बीती 25 जून को वह घर में ताला लगाकर दोनों बच्चों के साथ रानीबाग एचएमटी स्थित अपने मायके गई थी। 2 जुलाई को वह घर लौटी तो उसके होश फाख्ता हो गए।

घर के चैनल और दो दरवाजों में लगा ताला टूटा पड़ा था। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था। पड़ताल करने पर पता लगा कि चोर अलमारी में रखी डेढ़ लाख रुपये की नगदी के साथ ही मंगलसूत्र, गुलोबंद, एक चेन और सोने की चार अंगूठियों के साथ कई कीमती सामान उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर की है, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि इसी घर में आर्मी जवान का भाई रहता है, बावजूद इसके चोरी की खबर किसी को नहीं लगी। 

संबंधित समाचार