VIDEO : होमगार्ड कमांडेंट के पद पर मनीष दुबे ने महोबा में किया ज्वाइन, आलोक मौर्य के लिए कहीं ये बात
महोबा में मनीष दुबे ने होमगार्ड कमांडेंट पद पर कार्यभार ग्रहण किया।
होमगार्ड कमाण्डेन्ट के महोबा आने पर ज्योति मौर्या का प्रकरण फिर गर्माया है। मनीष दुबे ने होमगार्ड कमाण्डेन्ट के पद पर महोबा में कार्यभार ग्रहण किया।
महोबा, अमृत विचार। एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद के बीच चर्चा में आये होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे द्वारा महोबा में होमगार्ड विभाग में कार्यभार गृहण करने के बाद मनीष दुबे और ज्योति मौर्या का प्रकरण भी जिले में चर्चा का विषय बन गया है। मीडिया के लोगों के होमगार्ड कार्यालय में मनीष दुबे से मिलने का प्रयास करने पर वहे बिना बात किये ही निकल गये।
ज्योति मौर्या के एसडीएम बनने के बाद पति को किनारे कर मनीष दुबे से नजदीकियां बढाने पर उसके पति आलोक मौर्या ने दोनों के बीच नजदीकियां बढ जाने के कारण ज्योति मौर्या द्वारा उसकी उपेक्षा किये जाने का वीडियो वायरल कर मनीष दुबे और अपनी पत्नी से जानमाल का खतरा भी बताया था। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ज्योति मौर्या और मनीष दुबे खासे चर्चा में आ गये।
महोबा : होमगार्ड कमाण्डेन्ट मनीष दुबे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल। pic.twitter.com/5unap322MB
— Amrit vichr kanpur (@AmritVichar_knp) July 8, 2023
सोशल मीडिया में वीडियो को भी खूब देखा गया। वीडियो वायरल होने के बाद अचानक मनीष दुबे का स्थानान्तरण महोबा होने के बाद उन्होने होमगार्ड विभाग में जिला कमांडेंट पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। जब मनीष दुबे से ज्योति मौर्या के मामले में बातचीत की गई तो उन्होने इस प्रकरण में कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
हालांकि उन्होंने जाते जाते कहा कि जो बातें हो रही है वह न तो मैं लेकर आया हूं और न ही वह लडकी लेकर आई है। कोई तीसरा आदमी यह सब लेकर आया है। इस परेशानी के चलते हम अपना प्रोफेसनल काम भी ठीक से नही कर पा रहे है। अब इस मामले में हमारे बोलने से समस्या और उलझेगी। हम नियमों से बंधे है, मैं इससे पहले साफ्टवेयर इंजीनियर था।
अच्छी नौकरी कर रहा था, लेकिन अब मैं कहां आकर फंस गया, यह सोच रहा हूं। इतना कहकर वह गाडी में बैठकर निकल गये। ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या द्वारा मनीष दुबे पर गम्भीर आरोप लगाये गये है और ज्योति मौर्या से होमगार्ड कमांडेंट के सम्बन्ध भी उसके पति ने बताये थे। जिसके चलते यह मामला अब होमगार्ड कमाण्डेन्ट मनीष दुबे के महोबा में आने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।
