बहराइच : घर में घुसे चोरों ने लाखों के जेवरात उड़ाए, आठ लाख से अधिक की संपत्ति हुई चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । बरदहा बाजार में शुक्रवार रात को चोर एक ग्रामीण के घर में घुस गए। चोरों ने सोने और चांदी के जेवरात समेत आठ लाख से अधिक की संपत्ति चोरी की। सुभाष चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के बरदाहा बाजार निवासी हरीश कुमार वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा बड़े काश्तकार हैं। शुक्रवार रात को दीवार और छत से होते हुए चोर कमरे में घुस गए। इसके बाद चोरों ने घर में रखा बक्सा तोड़ दिया। चोर सोने की सुई, चार सोने की लॉकेट, तीन सोने की अंगूठी, एक सोने का मांगटीका, एक सोने का झाला, चांदी के दो जोड़ी पाजेब, पायल समेत अन्य सामान की चोरी की। सुबह घर में सामान बिखरा देखा तब परिवार के लोगों को चोरी की जानकारी हुई। गांव के लोग एकत्रित हो गए। हरीश वर्मा ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। उसका कहना है कि आठ लाख से अधिक की चोरी हुई है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : डूबने से पांच बच्चों की मौत, सीएम ने जताया शोक - सहायता करने का दिया निर्देश

संबंधित समाचार