शाहजहांपुर: पुल की रेलिंग पर खड़े होकर बोला, तेरे लिए दे दूंगा जान, प्रेमिका ने दिया धक्का
मिर्जापुर, अमृत विचार। क्षेत्र में रामगंगा नदी पर बने कोलाघाट पुल की रेलिंग पर खड़े होकर प्रेमिका से प्यार जताना भारी पड़ गया। पुल की रेलिंग पर खड़े युवक ने कहा कि मैं तेरे लिए जान दे दूंगा, इतना सुनते ही प्रेमिका ने उसे धक्का दे दिया।
नदी में गिरे युवक को आसपास नदी किनारे मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे निकाल लिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है, वहीं प्रेमी को गंभीर हालत में फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया।
जलालाबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के मिर्जापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से प्रेम संबंध हो गए। दोनों का एक दूसरे से मिलना हुआ और इसी के साथ ही प्रेम संबंध मजबूत होते चले गए।
युवक ने युवती को भरोसा दिलाया कि वह उसके बिना रह नहीं सकता है और शादी करेगा तो उसी से ही करेगा। शनिवार सुबह करीब नौ बजे युवती अपने बहन के मंगेतर के साथ बाइक से कोलाघाट पुल के पास गुजर रही थी, तभी युवती का प्रेमी आ गया।
उसने बाइक रुकवाकर प्रेमिका से बात करनी शुरू कर दी। तीनों लोग आपस में एक दूसरे से बातचीत करते रहे। इसी दौरान युवक ने प्रेमिका से अपने सच्चे प्यार का इजहार किया और पुल की रेलिंग पर खड़े होकर कहने लगा कि मैं, तेरे लिए अपनी जान दे दूंगा। उसके इतना कहते ही प्रेमिका ने उसे धक्का दे दिया। प्रेमी नदी में गिर गया।
इसके बाद प्रेमिका के होश उड़ गए। वहीं आसपास खेतों में मौजूद लोगों ने पुल से युवक को गिरते देखा तो वह लोग भी आ गए। पुल पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई। उनमें से कुछ तैराक लोगों ने नदी में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद कुछ ही देर में युवक को नदी के बाहर निकाल लिया, लेकिन वह बेसुध हो चुका था।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बेसुध युवक को मिर्जापुर की जरियनपुर सीएचसी भिजवाया। वहीं उसके परिवार वाले भी सीएचसी पहुंच गए। युवक की हालत देखकर उसके परिजन रोने-बिलखने लगे।
डॉक्टर ने युवक की हालत में सुधार नहीं होने पर उसे फर्रुखाबाद अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने प्रेमिका और उसकी बहन के मंगेतर हो हिरासत में ले लिया। पुलिस उन दोनों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस इस मामले में खुल कर कुछ बताने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों के मुताबिक धक्का देने वाली युवती का कहना था कि वह दोनों आपस में हंसी- मजाक कर रहे थे, उसे क्या पता था कि वह नदी में गिर जाएंगे।
मामला प्रेम प्रसंग का निकलकर सामने आ रहा है, युवक को नदी से निकाल लिया गया है। उसे फर्रुखाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- विनोद कुमार तोमर, थाना प्रभारी
