चित्रकूट : छात्र के अपहरण की सूचना पर मचा हड़कंप, एसओ ने कहा - प्रथमदृष्टया मामला संदेहास्पद

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, चित्रकूट । शनिवार देर शाम एक छात्र को कई युवकों द्वारा रेलवे ट्रैक में ले जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक भाग गए। उधर, छात्र द्वारा भी पुलिस को जो जानकारी दी गई हैं, उससे पुलिस भी पूरे मामले को संदेहास्पद मान रही है।

शिवरामपुर चौकी प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शनिवार शाम लगभग छह बजे कुछ युवकों ने एक छात्र के साथ मारपीट की है और वे उसे शिवरामपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की ओर ले जा रहे हैं। इस पर वह मौके पर पहुंचे तो वहां छात्र तो मिला पर उसे ले जाने वाले कथित अपहर्ता भाग निकले।

उन्होंने बताया कि छात्र ने पूछताछ में जिस वाहन से अपहरण की बात बताई, उसका नंबर ट्रैस करने पर वाहन धाता (फतेहपुर) के पास निकला। उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी यह वाहन यहां से लगभग अस्सी किमी दूर धाता कैसे पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि छात्र द्वारा अलग-अलग बताई जा रही बातों से प्रथमदृष्टया यह किसी लड़की का मामला लग रहा है।

उन्होंने  बताया कि छात्र कभी बताता है कि वह मूल रूप से कमासिन का है और रामघाट में रहता है तो कभी कर्वी में रहने की बात कहता है। पता चला है कि वह बैजनाथ भारद्वाज इंटर कालेज में इंटर का छात्र है। उसके बारे में और घटनाक्रम के संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : नगर पालिका को बकाया किराया राशि को भू-राजस्व के रूप में वसूलने का अधिकार नहीं

संबंधित समाचार