प्रयागराज : जुल्फिकार उर्फ तोता के कहने पर मांगी दस लाख की रंगदारी
अमृत विचार, प्रयागराज । जेल में बंद असाद कालिया के भाई सहित पांच नामजद, कट्टा अड़ाकर निकाल लिये 50 हजार रुपये। अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या के बाद भी गुर्गे अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। माफिया के गुर्गो के खिलाफ हाल ही में कई केस दर्ज हो चुके हैं जो मारपीट, जमीन कब्जाने एवं रंगदारी के आरोप में केस दर्ज हुए हैं।
अब धूमनगंज थाने में अतीक के गुर्गे जुल्फिकार उर्फ तोता के कहने पर दस लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में माफिया अतीक के बेटे के साथ रंगदारी एवं जानलेवा हमले के आरोप में जेल गये असाद कालिया के भाई फैजान जेल में बंद जुल्फिकार उर्फ तोता सहित पांच के खिलाफ रंगदारी, मारपीट धमकाने, साजिश रचने सहित अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज हुआ है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
धूमनगंज के चकिया कसारी-मसारी निवासी मो. परवेज तहरीर देकर बताया कि 24 अप्रैल को वह अपनी बहन के घर गया था। वहां से वह रात करीब आठ बजे वापस लौट रहा था तभी रास्त में अकरम अली, आजम अली, असलम अली व फैजान ने पीड़ित को रोकर गाली-गलौज करने लगे।
आरोप है कि अकरम व पैâजान ने कहा कि तुम्हें यहां रहना है तो हम लोगों को पैसे देने पड़ेगे, जल्दी से जल्दी हमें दस लाख रुपये का इन्तजाम करके दो नहीं तो यहां न तो कोई धंधा पानी चल पायेगा न ही सकून से रह पाओगे। तभी फैजान ने कट्टा निकालकर पीड़ित के पेट में अड़ा दिया और बोला की कब तक पैसे देगा। पीड़ित ने डर वस जेब में रखे 50 हजार रुपये दे दिया और शेष पैसों के लिए मोहलत मांगी। आरोपित ने कहा कि 24 घंटे के अंदर बाकी पैसा दे देना नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे।
जाते-जाते आरोपितों ने यह कहा कि सारा काम जुल्फिकार उर्फ तोता भाई के कहने पर हो रहा है। पीड़ित को डर है कि उक्त अपराधिक लोग हैं उसकी हत्या करा सकते हैं। इतने दिन उर के मारे थाने में सूचना नहीं दी। काफी हिम्मत करके पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। फैजान जेल में बंद असाद कालिया का भाई बताया जा रहा है। धूमनगंज पुलिस अतीक के गुर्गे जुल्फिकार उर्फ तोता, अकरम अली, आजम अली, असलम अली एवं फैजान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - चित्रकूट : छात्र के अपहरण की सूचना पर मचा हड़कंप, एसओ ने कहा - प्रथमदृष्टया मामला संदेहास्पद
