बरेली: अभी दो दिन तक होती रहेगी बारिश
बरेली, अमृत विचार: बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। शनिवार को दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही। पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि अभी दो दिनों तक हल्की हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है।
शनिवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। उसके बाद पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही। सुबह हल्की बूंदा बांदी के बाद करीब दो घंटे तक तेज धूप से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ा, लेकिन दोपहर बाद फिर से बारिश शुरू हो गई।
ये भी पढ़ें - बरेली: निकाह करने पर प्रेमी ने महिला के पति से मांगी 10 लाख की रंगदारी और तलाक
