अमरोहा : प्रेमी की शादी में पहुंची प्रेमिका ने किया हंगामा, बाद में युवती के परिजन समझाकर ले गए अपने साथ
अमरोहा,अमृत विचार। प्रेमी के निकाह के दौरान बैंक्वेट हॉल में पहुंची प्रेमिका ने हंगामा कर दिया। प्रेम-प्रसंग के चलते शादी करने का आरोप लगाते हुए सुबूत दिखाए। यह देख दुल्हन पक्ष के लोग भी हैरान रह गए। बमुश्किल प्रेमिका को समझाकर परिजनों के साथ भेजा। इसके बाद निकाह की रस्म पूरी हुई।
कोतवाली डिडौली क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की बरात आई थी। बरातियों ने खाना खा लिया था। इसके बाद नौ बजे निकाह की तैयारी चल रही थी। इसी बीच अचानक क्षेत्र के गांव की युवती पहुंच गई। उसने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। प्रेमी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए खुद के साथ शादी का वादा तोड़ने की बात कही।
प्रेम-प्रसंग के सुबूत भी दिखाए। निकाह के दौरान प्रेमिका के पहुंचने से बैंक्वेट हॉल में हड़कंप मच गया। निकाह की रस्म को रोक दिया गया। दुल्हन पक्ष के लोग भी कशमकश में पड़ गए। युवती ने बताया कि दूल्हा बने युवक से उसका दो साल से प्रेम संबंध हैं। उसने हर हाल में मुझसे शादी करने का वादा किया था, लेकिन अब दूसरी युवती के साथ शादी कर रहा है। इस दौरान लोगों ने युवती के परिजनों को बुलाया । परिजन उसे समझाकर अपने साथ ले गए। इसके बाद निकाह की रस्म पूरी हुई।
ये भी पढ़ें : संभल : चन्दौसी के दो लोगों की बुलंदशहर में सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
