संभल : चन्दौसी के दो लोगों की बुलंदशहर में सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
दिल्ली से लौटते समय जहांगीराबाद के निकट तड़के हुआ हादसा, कार में सवार थे पांच लोग, दो की हालत गंभीर, एक लापता, तलाश जारी
चन्दौसी (संभल),अमृत विचार। बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में डबल डेकर निजी बस ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में चन्दौसी के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार एक युवक लापता है । पांचों लोग दिल्ली से चन्दौसी लौट रहे थे।
सीता रोड निवासी अनूप शर्मा (27) गणेश कॉलोनी निवासी अपने फूफा ज्ञानेश शर्मा (45) के साथ शनिवार को दिल्ली गए थे। उनके साथ बदायूं जनपद के बिल्सी निवासी पवन शर्मा, पथरा तिराहा निवासी संजीव कुमार व बदायूं के असाफपुर निवासी अतुल कुमार भी थे। रविवार की रात पांचों लोग कार में सवार होकर चन्दौसी लौट रहे थे। रविवार की सुबह करीब तीन बजे बुलंदशहर जनपद के थाना जहांगीराबाद के पास डबल डेकर निजी बस ने कार को सामने से टक्कर मार दी।
हादसे में कार में आगे बैठे ज्ञानेश शर्मा व अनूप शर्मा की घटनास्थल ही पर मौत हो गई। पीछे बैठे पवन शर्मा व संजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अतुल कुमार लापता हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई । हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों व घायलों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस घटनास्थल से लापता अतुल कुमार की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें : संभल: वरिष्ठ चिकित्सक सुधा सक्सेना के निधन, 40 साल से ज्यादा समय से कर रही थीं सेवा
