Vande Bharat: अयोध्या स्टेशन से छूटी वन्दे भारत पर सोहावल के पास पथराव, टूटे शीशे, मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। हाई स्पीड ट्रेन वन्दे भारत (22549) पर पत्थरबाजी होने की सूचना मिली है। ट्रेन की दो बोगियों के कांच क्षतिग्रस्त हुए हैं। हालांकि यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।  घटना सोहावल स्टेशन से आगे की है। अयोध्या स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद ट्रेन सोहावल स्टेशन के आगे बढ़ी ही थी की उस पर पत्थर फेंके गए।

012
अयोध्या-सोशल मीडिया पर ट्रेन के चिटके शीशे की डाली गई फ़ोटो।

 

आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। हालांकि पत्थर फेंकने वालों का पता नहीं चल पाया है। ट्रेन के चल रहे स्कॉट ने सूचना दी थी। मामला दर्ज। किया जा रहा है।

संबंधित समाचार