विंबलडन क्वार्टर फाइनल में ओन्स जाबाउर से होगा एलेना रयबाकिना का सामना, बोलीं- 'मैं बदला चुकता करने उतरूंगी..'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

विम्बलडन। पिछले साल विम्बलडन फाइनल में एलेना रिबाकिना से हारी ओंस जबाउर का सामना इस बार उनसे महिला एकल क्वार्टर फाइनल में ही होने जा रहा है। ट्यूनीशिया की छठी वरीयता प्राप्त जबाउर ने सोमवार को चौथे दौर में दो बार की चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा को 6 . 0, 6 . 3 से हराया। जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मैं बदला चुकता करने उतरूंगी। पिछले साल फाइनल की हार की यादें ताजा हो गई।’’

वहीं कजाखस्तान की रिबाकिना ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जब बीयट्रिज हडाड मेइया कमर की चोट के कारण कोर्ट छोड़ने पर मजबूर हो गई । उस समय रिबाकिना 4 . 1 से आगे थी। अन्य मुकाबलों में दूसरी वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका ने 21वीं रैंकिंग वाली एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा को 6 . 4, 6 . 0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। 

अब उनका सामना अमेरिका की मेडिसन कीस से होगा जिसने 16 वर्ष की मीरा आंद्रीवा को 3 . 6, 7 . 6, 6 . 2 से हराया। शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक की टक्कर एलिना स्वितोलिना से होगी जबकि चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला का सामना मारकेटा वोंड्रोसोवा से होगा।

ये भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का बड़ा फैसला, Gary Stead अगले दो साल तक बने रहेंगे टीम के मुख्य कोच

संबंधित समाचार