लखनऊ : ड्यूटी से गैरहाजिर चार चिकित्सक बर्खास्त, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। मंगलवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर चार चिकित्सकों को बर्खास्त कर दिया गया है।

मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनिहारी, गाजीपुर में तैनात डॉ. अब्दुल्लाह फैसल, मुख्य चिकित्साधिकारी, मीरजापुर के अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सींखड़, मीरजापुर में तैनात डॉ. प्रगति शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी, जौनपुर के अधीन तैनात डॉ. प्रसन्न कुमार सिंह और मुख्य चिकित्साधिकारी, सुल्तानपुर के अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भदैया, सुल्तानपुर में तैनात डॉ. सन्तोष कुमार वर्मा पर विभागीय कार्रवाई की गई है। लापरवाही और अनुशासनहीनता एवं लम्बे समय से शासकीय ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का संज्ञान लेते हुए इन चिकित्सकों को बर्खास्त किया गया है।

वहीं, जिला चिकित्सालय, कुशीनगर में अव्यवस्थाओं एवं बाहर की दवा लिखे जाने संबंधी प्रकरण को लेकर बृजेश पाठक ने बाहर की औषधियों का परामर्श देने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने के आदेश मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर को दे दिये हैं। कार्रवाई के क्रम में कालपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उदय कुमार का तबादला सामुदायिक केंद्र चुर्खी (बाबई) में कर दिया गया है।

वहीं, गोंडा के सीएचसी कटरा बाजार पर तैनात कंप्यूटर आपरेटर अजय यादव पर जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर रुपए लेने के आरोप के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : परिवहन निगम के अध्यक्ष-एमडी ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

डिप्लोमा चिकित्सक भी बनेंगे शिक्षक, बढ़ेंगी DNB की सीटें... प्रदेश के 100 सरकारी अस्पतालों में शुरू होंगे पाठ्यक्रम
UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
IPL 2026 मिनी ऑक्शन आज: कैमरून ग्रीन पर सभी की निगाहें! जानें कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, यहां है पूरी डिटेल