बहराइच : ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक में जोरदार टक्कर, युवक की मौत
बहराइच, अमृत विचार। नानपारा लखीमपुर मार्ग पर रात में ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
लखीमपुर खीरी जनपद के ईसानगर थाना क्षेत्र के कैरातीपुरवा गांव निवासी महेश कुमार (35) ईश्वरदीन अपने साथी सीतापुर जनपद के तम्बौर थाना क्षेत्र के आकाश (19) पुत्र गुड्डू बाइक से वापस घर की ओर जा रहे थे। जबकि मंगलवार रात को नौ बजे ट्रैक्टर ट्रॉली लखीमपुर की ओर से नानपारा की ओर जा रही थी। मोतीपुर थाना क्षेत्र के गूढ़ चौराहे के पास ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक में भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार दोनों घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया। यहां पर डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। जबकि महेश की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।
यह भी पढ़ें : लोहिया संस्थान : आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारियों को हर महीने वेतन के लिए काटने पड़ते हैं चक्कर
