संकट : रामपथ पर टूटी पाइप लाइनों से नगर निगम के सभी 38 नलकूप बंद

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सुबह की पाली में नहीं हुई जलापूर्ति, आधा शहर प्रभावित

अयोध्या, अमृत विचार। निर्माणाधीन रामपथ पर लगातार टूट रही पाइप लाइनों के चलते बुधवार सुबह नगर निगम के सभी नलकूप बंद रहे। पाइप लाइनों की मरम्मत को लेकर बंद किए गए नलकूपों के चलते आधा शहर प्रभावित रहा। लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जलकल का कहना है कि पानी प्रेशर कम करने के लिए नलकूप बंद किए गए थे। शाम को यदि संभव हुआ तो नलकूपों का संचालन किया जायेगा।
   
निर्माणाधीन रामपथ पर पाइप लाइनों के टूटने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। बुधवार को भी चार स्थानों पर पाइप लाइन टूट गई जिसके कारण पानी का चौतरफा दबाव रोकने के लिए सभी नलकूप बंद करने पड़े। इसके कारण बुधवार सुबह की पाली में अमानीगंज मुख्य नलकूप से जुड़े आधे शहर में जलापूर्ति ठप रही। सुपर वाइजर राजेश कुमार ने बताया कि गुदड़ीबाजार और साहबगंज के अलावा रिकाबगंज क्षेत्र में पाइप लाइन टूट गई। जिसके कारण पानी का बहाव तेजी से होने लगा इसे लेकर सभी 38 नलकूपों से जलापूर्ति रोक दी गई। उन्होंने बताया कि रोजाना आठ से दस जगह पाइप लाइन टूट रही है जबकि निर्माण एजेंसी बमुश्किल दो से तीन पाइप लाइन की मरम्मत कर पा रही है। 

बताया कि इधर पानी का संकट देखते हुए सभी नलकूपों का संचालन एक साथ हो रहा है इसलिए प्रेशर कम करने के लिए नलकूपों को बंद किया गया है। हालांकि बताया जाता है दूसरी पाली में भी अधिकतर नलकूपों का संचालन मुश्किल है। बुधवार दोपहर तक एक भी टूटी पाइप लाइन की मरम्मत नहीं हो सकी थी। वहीं जलापूर्ति ठप होने से तीस से अधिक मोहल्लों में लगातार पानी का संकट बना हुआ है।

अंगूरीबाग के निकट बीच में धंसी सड़क
निर्माणाधीन रामपथ पर बुधवार को अंगूरीबाग के निकट सड़क बीच में धंस गई। बताया जाता है कि यहां डक्ट खोदाई की गई थी और बाद में मिट्टी से पाट दिया गया था। इसी के कारण किसी भारी वाहन की चपेट में आकर सड़क का बीच का कुछ हिस्सा धंस गया। बता दें कि कुछ दिन पहले खवासपुरा के निकट नाले के पानी के कारण बीच में पूरी सड़क काट दी गई थी। वह भी अभी जस की तस पड़ी है।

ये भी पढ़ें -बहराइच : खेत के पास गिरी आकाशीय बिजली, रखवाली कर रहे तीन किसान झुलसे

संबंधित समाचार