Etawah: सफारी में जन्मे तीन शावकों की मौत का मामला, सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को दिया ज्ञापन
इटावा के लायन सफारी में तीन शावकों की मौत का मामला।
इटावा के लायन सफारी में तीन शावकों की मौत हो गई थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था। बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया।
इटावा, अमृत विचार। इटावा सफारी पार्क की लायन सफारी में तीन शावकों की मौत का खुलासा होने के बाद अब सफारी प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने लगे हैं। शेरनी ने तीन दिनों के अंदर पांच शावकों को जन्म दिया। उसमें तीन शावकों की मौत के मामले को आखिर छिपाने के पीछे क्या मंशा रही।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जब इस मामले को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से सार्वजनिक कर दिया उसके बाद शासन स्तर तक हड़कंप मच गया। मामले को तूल देते हुए समाजवादी पार्टी ने जिला अध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन दिया। जिसमें शावकों की मौत के मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई।
सफारी में शेरनी सोना ने 6 जुलाई और 9 जुलाई को 5 शावकों को जन्म दिया। जिनमें से तीन शावकों की मौत के बाद दो शावक सफारी में अपनी मां सोना की साथ हैं। सफारी प्रशासन ने दो शावकों की जन्म लेने की जानकारी दो अलग अलग दिनों में प्रेस नोट जारी करके दी। तीन शावकों की मौत की बात को छिपा लिया। सवाल यह भी उठता है कि तीन शावकों की मौत कैसे हो गई और फिर शावकों की मौत को सफारी प्रशासन ने छिपाने के लिए पूरी ताकत क्यों लगा दी। 8 वर्षों बाद सफारी में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में शावकों की मृत्यु हुई है।
18 जुलाई 2015 को शेरनी हीर के दो शावकों की मौत हुई थी। 21 जुलाई 2015 को शेरनी ग्रीष्मा के दो शावकों की मौत हुई थी इसके बाद 14 अगस्त को शेरनी ग्रीष्मा के एक शावक की मौत हुई थी। अब 8 साल बाद एक साथ शेरनी सोना के तीन शावकों की मौत से सफारी प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है।
निदेशक छुट्टी पर
6 जुलाई को शेरनी सोना ने पहले शावक को जन्म दिया । एक दिन बाद शेरनी सोना ने दूसरे शावक को जन्म दिया। सफारी निदेशक छुट्टी पर थीं। वे 13 जुलाई तक अवकाश पर बताईं गईं हैं।
इटावा में ही करा लिया पोस्टमार्टम
सफारी प्रशासन ने शावकों का पोस्टमार्टम कराने में भी नियमों की अनदेखी कर दी। जल्दबाजी में इटावा में ही शावकों का पोस्टमार्टम करा लिया । जानकारों का मानना है कि शावकों का पोस्टमार्टम बरेली या मथुरा में कराया जाता है। इसके लिए उनके शव को वहां ले जाया जाता है लेकिन सफारी प्रशासन ने इनका पोस्टमार्टम इटावा में ही करा लिया।
सपा ने सरकार को घेरा, ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग
सफारी में तीन शावकों की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी हमलावर है। बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। इसमें सफारी में तीन शावकों की मौत को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कमेटी बनाकर जांच करवाने की मांग की है इसके साथ ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग भी है।
सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि लॉयन सफारी विश्वविख्यात सफारी पार्क है।
जिसमें आए दिन सफारी प्रशासन के किसी न किसी प्रकार की लापरवाही के चलते शावकों की मौत हो रही है। यहां के अधिकारी चाहते ही नहीं है कि इस सफारी को आगे बढ़ाया जाए। उन्होने कहा कि सरकार की शुरू से ही सफारी के लिए मंशा ठीक नहीं है। अगर सरकार की मंशा ठीक होती, सरकार चाहती तो सफारी बेहतर होती। उन्होंने बताया कि सफारी प्रबंधन में अगर लापरवाही ना बर्ती होती तो शायद वे तीनों शावक भी आज जीवित होते। अगर यह जांच नहीं करवाई गई तो यह और भी बड़ी लापरवाही की बात है। ज्ञापन देने वालों में चंदन सिंह बघेल, उदयभान सिंह यादव, सीमा यादव व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
