पीलीभीत: अगले माह होनी है बेटी की शादी, खुशियों के बीच पसरा मातम

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत/बिलसंडा,  अमृत विचार: राइस मिल के मुनीम की शाहजहांपुर जाते वक्त पुवायां में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। शाहजहांपुर अस्पताल में  डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मचा रहा। बीसलपुर रोड निवासी दिनेश कटियार पुत्र स्वर्गीय कंधई लाल बंडा की एक राइस मिल पर कार्य करते थे।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: वक्फ की जमीन पर बना रहे थे कॉलोनी, अब लगा झटका

बताते हैं बुधवार शाम पांच बजे वह राइस मिल के किसी कार्य से शाहजहांपुर बाइक से जा रहे थे।  पुवाया में उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह बाइक सहित दूर जाकर गिरे और उन्हें कई जगह गंभीर चोटें आई।मिल मालिक ब परिजन  को सूचना दी गई।

 मौके पर पहुंचे परिवार के लोग उन्हें शाहजहांपुर अस्पताल लेकर गए जहां मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि मृतक पिछले 35 वर्षों से नगर एवं बंडा क्षेत्र में मुनीम का कार्य करते आए थे।  उनकी मौत से परिवार में चीख पुकार मची रही । 

बेटी की होने वाली है शादी: मृतक दिनेश कुमार कटियार ने हाल ही में बीसलपुर रोड पर अपने नए मकान का निर्माण कराया। अगले माह उनकी इकलौती पुत्री प्रियंका की शादी थी। इसके लिए वह  तैयारियों में लगे हुए थे। पुत्री प्रियंका ने जैसे ही पिता की मौत की खबर सुनी वह बदहवास हो गई।हर कोई उसे ढांढस बंधाता रहा।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत:  शोहदा बोला- शादी कर वरना तेजाब डालकर बिगाड़ दूंगा चेहरा, घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश 

संबंधित समाचार